Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फेसबुक पर लोगों से रूबरू होते हैं दीपेंद्र

चंडीगढ़, 10 जून (हप्र)। ग्लोबलाइजेशन के दौर में सिमटती दुनिया में नेताओं का कम्यूनिकेशन सिस्टम भी तेजी से बदल रहा है। वो समय करीब-करीब लदने वाला है जब भोंपू ही नेता और जनता के बीच की दूरी को पाटता था। नई पीढ़ी के साथ कदमताल करने वालों में रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपेंद्र ङ्क्षसह […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 10 जून (हप्र)। ग्लोबलाइजेशन के दौर में सिमटती दुनिया में नेताओं का कम्यूनिकेशन सिस्टम भी तेजी से बदल रहा है। वो समय करीब-करीब लदने वाला है जब भोंपू ही नेता और जनता के बीच की दूरी को पाटता था। नई पीढ़ी के साथ कदमताल करने वालों में रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा भी हैं। अपनी राजनीतिक विचारधारा के साथ दीपेंद्र इंटरनेट पर सोशल साइट फेसबुक के माध्यम से लोगों से रूबरू हो रहे हैं।
फेसबुक पर दीपेंद्र ने लोगों से रूबरू होने का मंच प्रदान किया है। सांसद द्वारा क्षेत्र व प्रदेश के हित में किए जाने वाले प्रयास पर अपनी-अपनी टिप्पणियां भी क्षेत्र व प्रदेश के लोग फेसबुक के माध्यम से सांसद तक भेज रह हैं। सांसद कीइस पहल पर एक युवक ने कमेंट किया है ‘दीपेंद्र यू डूइंग गुड जाबÓ एक अन्य प्रशंसकने अपनी टिप्पणी में लिखा है कि ‘आपसे जो उम्मीद लोगों ने रखी है, उस पर खरा उतरने की उम्मीद भी लोग करते हैं।Ó एक प्रशंसक ने सांसद को प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाने की सलाह भी दी है।
फेसबुक पर शामिल दीपेंद्र के फैन्स देश व प्रदेश की राजनीति पर ही नहीं बल्कि प्रदेश की मौजूदा स्थिति व विकास की संभावनाओं पर भी बेबाक राय सांसद हुड्डा को भेज रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों, प्रशासनिक व्यवस्था तथा अन्य सामाजिक व आर्थिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान इस सोशल साइट के माध्यम से सांसद कर रहे हैं। सांसद भी जनहित व रोजमर्रा के राजनीतिक वातावरण पर अपनी राय साइट के माध्यम से लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं। हाल ही में हरियाणा में संपन्न हुए यूथ कांग्रेस के चुनाव के संदर्भ में दीपेंद्र ने अपने ब्लाग में लिखा है चुने गए यूथ कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर राहुल गांधी की टीम के रूप में कार्य करें और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं।
युवा सांसद ने अपने एक अन्य कमेंट में लिखा है कि हरियाणा की मौजूदा वर्ष में योजना राशि खर्च 18260 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। यह पिछले वर्ष की अपेक्षा 82 प्रतिशत अधिक है। फेसबुक के जरिए लोगों से जारी इस सीधे संवाद के नेटवर्क में हालांकि शिक्षित व युवा वर्ग की भागीदारी अधिक है। सोशट साइट के माध्यम से रूबरू होने वाले युवा प्रदीप व सुदीप कहते हैं कि यह एक अच्छी पहल है। नेताओं के साथ रहने वाली भीड़-भाड़ से दूर कोई भी आम आदमी अपने जनप्रतिनिधि के साथ सीधे तौर पर जुड़ सकता है। वह अपनी स्वच्छंद राय भी प्रकट कर सकता है। चूंकि बदलते दौर में हर क्षेत्र में बदलाव है ऐसे में लोगों के साथ संवाद कायम करने में भी सूचना तकनीकी का भरपूर इस्तेमाल होना चाहिए। सार्वजनिक तौर पर भी आम लोगों के बीच घुले-मिले रहने के लिए चर्चित रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद हुड्डा स्वयं भी कहते हैं कि पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों के साथ भी संवाद सीधा होना चाहिए फिर इसके लिए किसी भी बेहतर विकल्प का प्रयोग करना पड़े, उससे कोई गुरेज नहीं। सोशल साइट के संदर्भ पर सांसद ने कहा कि यह मीट टू पीपुल है। जहां अपनी विचारों के साथ-साथ कोई भी व्यक्ति अपनी अभिव्यक्ति कर सकता है। अच्छा लगता है कि इस तरह की अभिव्यक्ति में अच्छे काम पर शाबासी के साथ अधिक सुधार के लिए आम लोगों की राय भी मिलती है।

Advertisement
Advertisement
×